पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या









देवगांव कोतवाली के कैथीशंकरपुर गांव में गुरुवार को शाम को घर के बरामदे में बैठी 28 वर्षीया विवाहिता की उसके पति ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। दो दिन के अंतराल पर देवगांव कोतवाली क्षेत्र में एक और हत्या किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति के साथ ही सास,ससुर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पति ने ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।


देवगांव कोतवाली के कैथीशंकरपुर गांव की प्रज्ञा सिंह पत्नी दीपक सिंह गुरुवार की शाम को घर के बरामदे में बैठी थी। इस बीच लगभग सवा छह बजे प्रज्ञा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे तो कैथीशंकरपुर के रमाकांत सिंह की बहू का शव बरामदे में देख अवाक रह गए।


इससे पूर्व कैथीशंकरपुर गांव के आगे लालगंज कस्बे में भी भरी बारात में भरी बारात में दुल्हे की गोली मारकर हत्या किए जाने पर गुरुवार को एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके का निरीक्षण कर वापस लौटे थे। इस बीच शाम होते ही कैथीशंकरपुर में महिला की गोली मार कर हत्या किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही देवगांव कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के साथ ही क्षेत्राधिकारी , एसपी सिटी पंकज पांडेय मौके पर पहुंच गए। घंटों पूछताछ के बाद घटना की जानकारी होने पर मृत विवाहिता के पिता सहित मायके अन्य लोग भी पहुंच गए।


पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मृत विवाहिता की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। पति ने ही उसे गोली मार कर हत्या कर दी। मौके आए विवाहिता के पिता ने बताया कि दामाद ने हत्या कर उसे फोन कर बताया कि तुम्हारी बेटी को गोली मार दी है। इस पर हत्या के आरोप में पति के साथ ही सास,ससुर को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।